संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शहर में पाइप डालने के बहाने जल निगम शहर की सकल सूरत बिगाड़ रहा है। सड़क को खोद कर छोड़ दे रहे हैं। इसकी वजह से राहगीरों को चलने में परेशानी होती है। शनिवार को नपा चेयरमैन जगत जायसवाल बंजरिया पश्चिम वार्ड का निरीक्षण किया गया और सारी खामियां उभर कर सामने आ गईं। निरीक्षण में देखा गया कि जल निगम के द्वारा पेयजल की पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के बाद रोड को ऐसे ही छोड़ दिया जा रहा है। इसकी वजह से आने-जाने वाले को दिक्कत परेशानी होती है। चेयरमैन ने जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की। उनको यह अवगत कराया गया जो भी पाइपलाइन विस्तार आप को करना है करने के पश्चात जिस तरह का मानक रोड का है ठीक उसी तरह से कंप्लीट करके नगरपालिका को लौटाया जाए। ताकि जनता का आवागमन बाधित न हो। इस मौके पर ब...