रिषिकेष, फरवरी 7 -- नगर निगम ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान समेत 40 पार्षदों ने शुक्रवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। देहरादून डीएम सविन बंसल ने शपथ दिलाई। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। लोकगायक मंगलेश डंगवाल और पदम गुसाईं भी समारोह में आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मेयर शंभू पासवान ने चुनाव में जीत दिलाने के लिए स्थानीय नागरिकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा कि चुनाव निपट चुका है और वह ऋषिकेश के हरवासी के मेयर हैं। उनकी समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता है। कहा कि हर नगरवासी के सहयोग से ऋषिकेश को विकसित शहरों की सूची में पहले पायदान पर लाने की कोशिश होगी। चुनाव के दौरान किए वादों पर सबसे पहले काम किया जाएगा। विकास कार्यों को अम...