नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को शहर की समस्याओं से अवगत कराया। फेडरेशन ने प्राधिकरण द्वारा बढ़ाएं गए 10% पानी बिल का विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की। शहर के लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया कि सेक्टरों में जल आपूर्ति की बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए कोई उचित उपाय किए जाएं। शहर में आए दिन पानी की पाइपलाइन लीकेज होती है। इसे दुरुस्त किया जाए। प्राधिकरण द्वारा हर साल पानी के बिल में बढ़ोतरी की जा रही है। अगर पानी के बिल पर हर वर्ष 10% बढ़ोतरी को वापस नहीं किया गया तो फेडरेशन के पदाधिकारी उच्च न्यायालय की शरण लेंगे। फेडरेशन के महासचिव ऋषि पाल भाटी ने बताया कि सेक्टरों के आसपास नाले...