जहानाबाद, मार्च 4 -- जहानाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी की बैठक वासुदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने 20 मार्च को सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं आंदोलन के निर्णय पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। रणधीर पासवान ने आंदोलन की तैयारी एवं जहानाबाद नगर की समस्याओं को लेकर शीघ्र नोटिस प्रकाशित करने की बात कही। जिसमें सभी भूमिहीनों को भूमि आवंटित करने, सभी मोहल्ले के सड़क एवं नाली की शीघ्र मरम्मत कराने, हाट बाजार का निर्माण कराने, बाजार समिति को किसान मंडी के रूप में विकसित करने आदि पर बल दिया। बैठक में रफीक आलम, परवेज हुसैन एवं विजय कुमार सुमन ने भी अपने विचार रखे एवं आंदोलन की तैयारी पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...