मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में स्वच्छता अभियान की रफ्तार तेज कर दी गई है। इस विशेष अवसर को देखते हुए शनिवार को जलधारी चौक से महापौर अरुण राय ने सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य न केवल मुख्य सड़कों की सफाई करना है, बल्कि आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक और सहभागी बनाना है, ताकि यह आदत में शुमार हो सके। महापौर ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री खुद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी आ रहे हैं। ऐसे में पूरे शहर की छवि को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान को केवल सरकारी औपचारिकता नहीं रहने देना है, बल्कि इसे जनअभियान के रूप में चलाना है। इस मौके पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, नगर प...