छपरा, अक्टूबर 13 -- शहर की सड़कों पर विशेष गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाया छपरा, हमारे संवाददाता। पर्व त्योहार के साथी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार की देर रात एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने खुद मोर्चा संभालते हुए छपरा शहर की सड़कों पर विशेष गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और स्थानीय थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और सामान की सघन जांच की। शहरी क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की क्या स्थिति है, रात में खुद सीनियर एसपी ने देखा। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस तरह के विशेष अभियान चुनाव तक ...