लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी की सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक मार्गों को नया नाम मिलेगा। शहर की पहचान से जुड़े कई मार्गों को नई पहचान देने वाले नामकरण प्रस्तावों पर 27 जनवरी को होने वाले सदन में निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में जोन-2 क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मार्गों और चौराहों के नामकरण प्रस्ताव प्रमुख रूप से शामिल हैं। कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में पापुलर नर्सिंग होम से ई-2177/एफ-2270 तक की सड़क का नामकरण स्वर्गीय सोहन लाल सक्सेना मार्ग करने का प्रस्ताव है। मोतीलाल नेहरू नगर/चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में मोती नगर से आर्या नगर जाने वाले मार्ग को स्वर्गीय सरदार ज्ञान सिंह गांधी मार्ग नाम देने पर विचार होगा। मोती नगर में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सामने स्थित चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौक के रूप में पहचान मिलने की संभ...