लखनऊ, अगस्त 14 -- अभिनेत्री दिशा पाटनी बुधवार को शहर की मेहमान बनी। डाबर गुलाबारी की ब्राण्ड अम्बेस्डर दिशा पाटनी ने डाबर गुलाबरी रोज वॉटर स्प्रे को लांच किया। इसके साथ ही दिशा ने अपने लखनऊ से लगाव को भी साझा किया। बागी, विलेन-2, योद्धा, भारत, राधे समेत अन्य फिल्मों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली दिशा लखनऊ पकवान और पहनावे की फैन हैं। गोमती नगर स्थित एक होटल में हुए लांच समारोह में एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड अभिषेक जुगरान भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...