सीवान, जुलाई 4 -- सीवान, एक संवाददाता। सदर राजद विधायक व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शहर की जर्जर सफाई व्यवस्था व जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि मानसून की शुरुआत के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में नालों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। कचरे व मलबे से भरे नाले ओवरफ्लो कर रहे हैं। इससे बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आम जनता को बदबूदार कीचड़ से सनी सड़कों पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति हॉस्पिटल रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड, डीएवी मोड़ से शांति वट वृक्ष तक, बबुनिया रोड, श्रीनगर, तेलहट्टा बाजार, श्रद्धानंद बाजार, मखदुम सराय, पुराना किला जैसे प्रमुख इलाके की है। उन्होंने यह भी कहा कि गंदग...