कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर परिषद झुमरी तिलैया कार्यालय में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो लाभुकों को योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। उपायुक्त ने नगर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने राजस्व संग्रहण को सुदृढ़ करने के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने और अधिक से अधिक राजस्व जुटाने पर विशेष जोर दिया। स्वच्छता और हरित पहल पर फोकस गुमो झुमरी तिलैया प्लेग्राउंड में पौधारोपण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु सभी क...