लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बुधवार को तालकटोरा, विकासनगर, बालाघाट, फैजुल्लागंज, रानीगंज, गोलागंज, सुगामऊ, तिवारीगंज, गोमतीनगर विस्तार सहित आसपास के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत फीडर व ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य करेगा। इस दौरान करीब तीन लाख आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। जीटीआई और यूपीआईएल उपकेंद्र के गणेशगंज, रानीगंज, एपी सेन रोड, बशीरतगंज, सराय फाटक पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। तालकटोरा उपकेंद्र के हरचंदपुर, श्रम विहार नगर, प्रेमवती नगर, गढ़ी कनौरा, मालवीय नगर, मिल रोड, करेहटा, गुलजार नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। ओसीआर उपकेंद्र के वीर नगर और जवाहर नगर उपकेंद्र के श्रीराम टावर, नवचेतना, विनय पैलेस, मुरली...