बिहारशरीफ, जून 21 -- हिन्दुस्तान खास : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव 4 रंगों के कोड में ई-रिक्शा चालकों को दी जाएगी परिचालन की अनुमति दूसरे रूट या सड़कों पर जाने या ठहराव पर काटा जाएगा चालान गुलाबी, पीला, नीला और हरा रंगों में बंटे रहेंगे रूट यातायात प्रशासन ने एसडीओ को भेजा प्रस्ताव, शीघ्र होगा लागू फोटो : ट्रैफिक सिग्नल 01 : ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय में नए नियम पर मंथन करते डीएसपी मो. खुर्शीद आलम व थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल। ट्रैफिक सिग्नल 02 : शहर के भराव चौक पर लगा ई-रिक्शा की अधिक संख्या के कारण लगा जाम। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर में लंबे समय से जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था की समस्या से जूझ रहे आम नागरिकों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। यातायात विभाग ने अब ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए रंग आधारित रूट कोड प्र...