श्रावस्ती, जनवरी 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला मुख्यालय की सड़क बीते कई सालों से बदहाल पड़ी है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारी अधिकारी सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे। जिला मुख्यालय भिनगा में पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट तिराहे होकर को पतिझिया को जोड़ने वाला मार्ग काफी जर्जर है। इसी मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय भी स्थित है। पुरानी तहसील से बगुरइया गांव तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क के नगर पालिका कार्यालय के सामने से लेकर बगुरइया गांव तक सड़क जगह जगह गड्ढे में बदल चुकी है। साथ ही सड़क के ऊपर की डामर उखड़ गई है। गिट्टियां उखड़कर रास्ते पर ही बिखरी हुई है। बदहाल सड़क से जहां नगर के लोग बगुरइया गांव व कलेक्ट्रेट तक आते जाते हैं तो वहीं हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के कई गांवों के लोगों का आना जाना...