लखनऊ, फरवरी 8 -- - राजाजीपुरम, विकासनगर, जानकीपुरम, हुसैनगंज, वृंदावन सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे - आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तार बदलने का अभियान चलाया जाएगा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में रविवार को राजाजीपुरम, विकासनगर, जानकीपुरम, हुसैनगंज, वृंदावन सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तार बदलने का अभियान चलाया जाएगा। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। राजाजीपुरम में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे सीएमएस स्कूल, बालाजी मंदिर, सी-ब्लॉक, राजलक्ष्मी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। विकासनगर सेक्टर-सात व आठ में सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर-छह उपकेंद्र के सुलतानपुर वष्टिपुरम, 60 फीट रोड में आंशिक बिजली बंद रहेगी। क...