कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि कटिहार को नगर निगम का दर्जा मिले डेढ़ दशक से अधिक समय हो गया। लेकिन शहर के लोगों को अब तक निगम जैसी सुविधा नहीं मिल पाई है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की आबादी दो लाख 42 हजार थी। वर्तमान में शहर की जनसंख्या लगभग पांच लाख के होने का अनुमान है। शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले के लोग आज भी पक्की सड़क व जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। निगम का दर्जा मिलने के बाद लोगों से होल्डिंग टैक्स सहित अन्य तरह का कर भी लिया जा रहा है लेकिन सुविधा नहीं मिल पा रही है। शहर में जाम की समस्या विकराल हो रही है। शहरी क्षेत्र में अब तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नगर निगम के स्तर से नहीं की गई है। पार्किंग स्थल बनाने को लेकर बैठकों में सिर्फ जगह चिह्नित करने भर का प्रस्ताव लिया जाता है। पार्किंग की जगह नहीं होने से व...