कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। शहर काजी मुफ़्ती डॉ. मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी रजवी ने रमजान से पूर्व सहरी-इफ्तार की समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इसका मक़सद कानपुर के मुसलमानों को नमाज़, सहरी, इफ्तार और दीगर इबादात के औक़ात (समय) में पूरी इत्मीनान और शरई भरोसा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...