लखीमपुरखीरी, जून 23 -- शहर के मोहल्ला बालाजीपुरम में चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी नगदी व लाखों रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक अपने बाबा की अस्थियां प्रवाहित करने प्रयागराज गया था। वापस लौटकर आया तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में वह मोहल्ला बालाजीपुरम न्यू प्लाटिंग में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह करीब छह बजे वह अपने बाबा स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए प्रयागराज गए थे। मकान में ताला पड़ा हुआ था। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी आदि के ताले तोड़कर बेखौफ होकर वहां रखा सारा सामान खंगाल डाला। रविवार की सुबह...