लखनऊ, जुलाई 23 -- राज्य सरकार शहरी गौशालाओं को भी गोद देगी। निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसका प्रचार-प्रसार कराएं। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गौशाला की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए अफसरों की जवाबदेही तय की जाए। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। नगर आयुक्तों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की कान्हा गौशालाओं का भौतिक निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट नगरीय निकाय निदेशालय को उपलब्ध कराएं। निरीक्षण में संरक्षित गौवंश की संख्या, चारे की उपलब्धता, स्वच्छ पानी, जल निकासी व्यवस्था, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, केयर टेकर की उपस्थिति, ईयर टैगिंग, टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट निस्तारण, अभिलेखीयकरण तथा शेड की स्थिति आद...