गढ़वा, दिसम्बर 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह पहल स्थानीय नागरिकों की मांग पर क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा उनकी विधायक निधि से की गई है। सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो के शहरी प्रखंड अध्यक्ष अजय प्रसाद, मुखिया जी तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने संयुक्त रूप से विधायक अनंत प्रताप देव को इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी। नेताओं ने बताया कि दशहरा पर्व के दौरान शहर भ्रमण के समय विधायक से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई थी। मांग पर सकारात्मक पहल करते हुए विधायक ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर कैमरा लगाने की अनुशंसा की। उससे अपराध और चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। लोगों ने कहा कि शहर के व्य...