दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में रविवार को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की गई। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती और दंगा नियंत्रण उपकरणों की तैयारियों का जायजा लिया गया। जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य, डीजे और धारदार हथियारों पर प्रतिबंध और निर्धारित रूट का पालन करने के निर्देश दिए गए। असामाजिक और साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ी निगरानी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्द...