रामपुर, मार्च 12 -- रामपुर। शहरी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 22 आशाएं स्वास्थ्य विभाग में शामिल हो गई हैं। चादरवाला बाग में आशाओं का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इनको प्रमाण पत्र सौंपे दिए गए। नोडल अधिकारी डा. सत्यमूर्ति तोमर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 205 आशाओं के पद हैं। इनके सापेक्ष 22 नई आशाओं की नियुक्ति की गई हैं। अब 170 आशाएं शहरी क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। आठ दिवसीय प्रशिक्षण में आशाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसूता की देखभाल, प्रसव की तैयारी, सुरक्षित प्रसव का महत्त्व, स्तनपान, टीकाकरण, सम्पूरक आहार, सीमित एवं सुखी परिवार की अवधारणा, बांझपन, गर्भपात, स्वास्थ्य प्रतिरक्षा, गर्भनिरोधक उपाय आदि के संबंध में महिलाओं/पुरुषों को प्रेरित करना तथा परामर्श देना आदि विषयों का कौशल में ...