मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता शहरी क्षेत्र की संविदा पर काम करने वाली एएनएम शुक्रवार से हड़ताल पर चली गईं। उनका कहना है कि सरकार उनका मानदेय नहीं बढ़ा रही है जबकि नियमित मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई थी। एएनएम ने सीएस कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। एएनएम ने बताया कि उनकी मांग है कि नियमित नियुक्ति होने तक न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26 हजार रुपये दिया जाए। पहले के बकाये मानदेय का भुगतान किया जाए। हर संस्थान पर टीकाककरण के लिए दो एएनएम की व्यवस्था की जाए। संविदा पर काम करने वाली एएनएम को गृह जिला में पदस्थापन किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...