रिषिकेष, फरवरी 25 -- श्री साईं गंगा सेवा समिति के वार्षिकोत्सव में सुंदर साईं भजनों ने गंगातट का वातावरण भक्तिमय कर दिया। प्रसिद्ध साईं भजन गायक पुनीत खुराना के सुंदर भजनों पर भक्त जमकर नाचे। आशीष बजाज ने भी सुंदर भजन सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। मंगलवार को त्रिवेणीघाट पर साईं भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली से आये भजन गायक पुनीत खुराना और हरिद्वार से आये आशीष बजाज ने सुंदर साईं भजन सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने साईं बाबा तू हमेशा मेरा साथ रहे, मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे, कद आके फेरा पावेगा, कद साईं मेरे बल आवेगा, जे तू देंदा न सहारा जैसे एक से बढ़कर एक साईं भजन सुनाकर लोगों को भावविभोर किया। देर रात तक भक्तों ने साईं भजनों का आनंद उठाया। इससे पहले श्री साई गंगा सेवा समिति ने शहर में साई पालकी निकाली। जिसका शहरवासिय...