प्रयागराज, फरवरी 7 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। शहर में शुक्रवार को भी वाहन रेंगते रहे। खासकर संगम जाने वाले मार्गों पर मिनटों की दूरी घंटों में तय हुई। जबलपुर से एक परिवार रात में नैनी पहुंचा। नैनी से झूंसी की दूरी तय कने में परिवार को पांच घंटे लगे। जबकि जबलपुर से नैनी पहुंचने में सिर्फ छह घंटे का वक्त लगा। आशुतोष श्रीवास्तव परिवार के साथ जबलपुर से गुरुवार दोपहर तीन बजे अपनी कार से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। रात नौ बजे आशुतोष नैनी पहुंच गए। नैनी से झूंसी के त्रिवेणीपुरम जाने के दौरान आशुतोष भीषण जाम में फंस गए। आशुतोष ने कार से 400 किमी की दूरी छह घंटे में पूरी कर ली लेकिन नैनी से झूंसी की बीच 11 किमी की दूरी तय करने में उन्हें पांच घंटे लग गए। त्रिवेणीपुरम पहुंचने के बाद आशुतोष ने कहा कि ...