देहरादून, अप्रैल 22 -- भारतीय सर्वसमाज महासंघ की ओर से मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से उन्हें दून शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। पदाधिकारियों ने पार्किंग की समस्या को हल करने की मांग की। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत, आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने, सफाई कार्य में कर्मचारियों की ड्यूटी का रिकॉर्ड रखने, नदी नालों की सफाई करवाने, रोड कटिंग के बाद सड़क मरम्मत का समय निर्धारित करने, मेयर की अध्यक्षता में महानगर विकास सलाहकार समिति गठित करने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ व पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कृपाल सिंह, जिलाध्यक्ष देहरादून महानगर विनोद रावत, प्रदेश अध्यक्ष युवा सर्व समाज विभा...