धनबाद, जून 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता यातयात पुलिस की ओर से गुरुवार को शहर भर में वाहन जांच अभियान चलाया गया। सुबह नौ बजे से ही ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात हो गई। अभियान के दौरान यातायात पुलिस का फोकस काले शीशे लगे वाहनों पर ही रहा। दर्जनों कार से काली फिल्म मौके पर ही हटाई गई। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके साथ-साथ बाइक और अन्य वाहनों की भी जांच हुई। बाइक पर हेलमेट व कागजात की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...