नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर ऐसे-ऐसे झूठ फैलाए कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स ने ही फैक्ट चेक कर दिया और सारी पोल-पट्टी खोल दी। 27 अक्टूबर को पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व हर साल ही कश्मीर पर झूठ फैलाने की कोशिश करता है और कश्मीरियों का साथ देने का दावा करता है। पाकिस्तान इस दिन को 'काले दिवस' के रूप में मनाता है। शहबाज शरीफ ने जब 27 अक्टूबर 1947 का जिक्र करते हुए कहा कि अब भी कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो एक्स ने फैक्टचेक कर दिया। इसके बाद शहबाज शरीफ की जमकर फजीहत हो गई। शहबाज शरीफ ने अपनी पोस्ट में दावा किया था कि 27 अक्टूबर को भारतीय सेना कश्मीर पहुंची थी और यहां कब्जा कर लिया था। शरीफ ने कहा, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में अत्याचार और बढ़ गए और मानवाधिकारों को तार-तार क...