बिजनौर, नवम्बर 17 -- वीके इंटरनेशनल स्कूल वार्षिक मेले के लकी ड्रा में शहबाज ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मेले में छात्रों ने जमकर मनोरंजन किया। वीके इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले के उपरांत लकी ड्रा का आयोजन किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार शाहबाज ग्राम दबथला ने एलईडी, द्वितीय पुरस्कार लखन सोडलान (कक्षा 9वीं) ने मोबाइल फोन तथा तृतीय पुरस्कार आह्निक गहलोत (कक्षा 2) ने एयर फ्रायर जीता। इसके अतिरिक्त 10 पुरस्कार भी अन्य छात्रों को लकी ड्रा के द्वारा वितरित किये। लकी ड्रा स्कूल प्रबंधन तथा स्कूल प्रधानाचार्य प्रेरणा चौधरी की निगरानी में हुआ। संचालन स्कूल अध्यापिका समाना नकवी, कक्षा 12वीं की छात्रा वैश्वी त्यागी तथा कक्षा 9वी की छात्रा तिथिक्षा कौशिक द्वारा किया गया। मेले में छात्रों ने घुड़ सवारी, ऊंट की सवारी, मिकी माउस ट्रामपॉलिन आदि का जम कर ...