बदायूं, सितम्बर 27 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में शिव मंदिर पर भागवत कथा का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। भागवत कथा से पहले गांव में बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली। गांव की गलियां भक्ति गीतों से गूंज उठीं और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। कलश यात्रा में आयोजक राय सिंह, कैलाश चंद्र, लालाराम, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार राजपूत, अमित कुमार, प्रेमचंद, हरेंद्र सिंह, योगेश पाल, सुखपाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...