रामपुर, जून 29 -- रामपुर। उत्तराखंड जाने वाले वाहनों के लिए शहजादनगर बाइपास का रास्ता खुल गया है। अब बरेली और मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को इस बाइपास से गुजारा जा रहा है। बाइपास पर छोटे-बड़े वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है। मुरादाबाद और बरेली की ओर से उत्तराखंड जाने वाले वाहनों की राह आसान करने के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा रामपुर में फोरलेन बाईपास का निर्माण कार्य कराया गया है। एनएचएआई बाईपास के दो प्रोजेक्ट पर 428 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। इनमें शहजादनगर जीरो प्वाइंट से कोयला तक के लिए 240 करोड़ की लागत से 13.7 किमी. का फोरलेन और रामपुर जीरो प्वाइंट से शहजादनगर दुर्गनगला तक 10.190 किमी. फोरलेन बाइपास को तैयार किया है। मुरादाबाद-बरेली हाईवे स्थित शहजादनगर जीरो प्वाइंट...