मधुबनी, मई 17 -- मधवापुर। प्रखंड के 37 शस्त्र धारकों को पुलिस ने शस्त्रों का सत्यापन करने की नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए बताया गया है कि शस्त्रों सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्ति धारकों के खिलाफ वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पुलिस ने यह नोटिस सरकारी निर्देश के आलोक में जारी किया है। मधवापुर थाना क्षेत्र के 21 शस्त्र धारकों को 29 मई से पांच जून तक थाना में शस्त्रों का सत्यापन कराने की बात कही गयी है। जबकि, साहरघाट थाना क्षेत्र के 16 शस्त्रधारियों को 14 से 17 मई तक का समय इस कार्य के लिए दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...