बक्सर, दिसम्बर 9 -- बक्सर, कार्यालय संवाददाता। डीएम के तबादले का पत्र सामान्य प्रशासन से निकलते ही सबसे अधिक तेजी शस्त्र का लाइसेंस लेने वालों में देखने को मिली। कलेक्ट्रेक्ट के अंदर शस्त्र शाखा जिसमें एक-दो लिपिक व एक डाटा ऑपरेटर रहते है। बहुत कम ही लोगों का आना जाना उस शाखा में होता है। परंतु मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक कई लोगों ने इस शाखा का चक्कर लगाया। जिन लोगों ने शस्त्र का लाइसेंस पाने के लिए आवेदन दिया था। सभी जगह से स्वीकृति पाने के बाद अंतिम रूप से डीएम के हस्ताक्षर के लिए रूका हुआ था। वह लोग अपनी फाइल को अपडेट कराने के लिए परेशान थे। साथ ही इस बात के जुगाड़ में भी लगे थे कि किसी तरह से डीएम उन्हें शस्त्र का लाइसेंस दें दे। इसके लिए नेता-मंत्री, आईएसएस अधिकार के यहां तक अपनी पैरवी लगा रहे है। लोग शस्त्र शाखा में लगातार इस बात...