सीवान, जून 2 -- सिसवन। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य अंतिम चरण में है। सत्यापन 27 मई से 2 जून तक निर्धारित किया गया था। जिन लोगों के पास वैध शस्त्र लाइसेंस हैं, उन्हें अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने रविवार को बताया कि अब तक 109 आर्म्स लाइसेंस में से 66 लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। जिन लोगों ने अभी तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया है, वे निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूरी कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...