श्रावस्ती, जुलाई 22 -- श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन पुलिस का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर, परिसर, आरटीसी बैरक, भोजनालय व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई को देखा। आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच की। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...