रुडकी, मई 7 -- भारत विकास परिषद के नगर के एक होटल में बुधवार को आयोजित समारोह में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें शशि कीर को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को समारोह की शुरुआत वंदे मातरम के सामुहिक गीत से की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मनीषा सिंघल ने नर्वनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषण की। इसमें शशि कीर अध्यक्ष, निधि शांडिल्य सचिव, संजय सिंघल कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों में डॉ प्रवीण ऐरन, आलोक गुप्ता, बीना जैन, पूजा गुप्ता, डॉ बीना गुप्ता, सौरभ सिंघल, नवीन, रतन अग्रवाल आदि को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद् जैसे संगठन राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और सभी सदस्यों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पर्यावरण संरक्षण को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...