प्रयागराज, मई 18 -- नैनी स्थित वृद्धाश्रम के संचालक व समाजसेवी गोस्वामी शशांक भारती को अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए शंकरदूत की उपाधि से अलंकृत किया गया। इस सम्मान उन्हें मप्र के कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जूना अखाड़ा के आश्चर्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने प्रदान किए। समारोह में शशांक भारती ने अद्वैत वेदांत का दर्शन और भारतीय जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...