बगहा, अगस्त 13 -- बेतिया। रोटरी क्लब एवं मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा संचालित मुक्ति रथ को मंगलवार से पूरी तरह नगर निगम बेतिया के अंतर्गत निःशुल्क सेवा के रूप में उपलब्ध कर दिया गया। इस मौके पर उपस्थित महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम के द्वारा इस सेवा का संचालन नि:शुल्क किया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क शव वाहन की सुविधा प्रदान की जाएगी। रोटरी क्लब द्वारा खरीदा गया करीब 11 लाख का वातानुकूलित शव वाहन की चाभी प्राप्त करते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अब शव के साथ सम्मान का व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...