बांदा, सितम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता शहर के अशोक लाट तिराहे पर तेज रफ्तार शव वाहन की टक्कर से ई रिक्शा नाले में पलट गया। इसमें सवार मां बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने सभी को बाहर निकाल कर उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ला निवासी 26 तालिब ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार दोपहर डीएम कालोनी से मटौंध थानाक्षेत्र के भूरागढ़ निवासी 40 वर्षीय विद्यादेवी पत्नी मुन्नालाल और उसके 20 वर्षीय बेटे पीयूष को ई-रिक्शा में बैठाकर भूरागढ़ छोड़ने जा रहा था। अशोक लाट तिराहे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे शव वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले पर गिरकर पलट गया। तीनों लोग ई-रिक्शा के नीचे दबकर घायल हो गए। हादसे को देख आसपास के दुकान दौड़े। स...