वाराणसी, जुलाई 3 -- मिर्जामुराद, संवाद। मिर्जामुराद के मेंहदीगंज निवासी छात्रा अलका बिंद की रूपापुर हाईवे स्थित ढाबे में गला रेतकर हत्या मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह शव रखकर वाराणसी- प्रयागराज एनएच जाम कर दिया। सुबह सात बजे से लगा जाम एडिशनल सीपी शिवहरी मीना के कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। गुरुवार की सुबह मेहंदीगंज की छात्रा का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव को सौंपा। परिवारजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मृतक छात्रा के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित नेशनल हाईवे पर मृतक शव रखकर पुलिस प्रशासन होश में आओ होश में आओ, आरोपियों के ढाबे पर बुलडोजर चलवाने आदि पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते...