बोकारो, दिसम्बर 25 -- कथारा, प्रतिनिधि। मंगलवार की शाम कथारा-गोमिया सड़क के बीटीपीएस मोड़ पर कार की टक्कर से हाइवा चालक 54 वर्षीय शंकर मुंडा की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को कथारा मुख्य चौक पर शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी एवं मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग दो घंटों तक सड़क को जाम कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव की पहल पर सकारात्मक वार्ता के कारण जाम समाप्त हो गया। कार मालिक के द्वारा पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर डेढ़ लाख रुपये नकद दिया गया जबकि इंश्योरेंस क्लेम के माध्यम से मिलने वाली राशि में सहयोग करने को कहा गया। मंगलवार की देर शाम एक कार की टक्कर से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। एंबुलेंस से ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा गुरुवार क...