मेरठ, दिसम्बर 30 -- जानी खुर्द। सोमवार को एक कालोनी के गेट पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। सोमवार को थाना पुलिस को किसी राहगीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक कालोनी के गेट के पास पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पता चला कि वह पन्नी आदि बीनने का काम करता है। शराब का आदी था। उसकी मौत ठंड और अत्यधिक नशे के कारण प्रतीत हो रही है। बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...