हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल में सुरहा पुल के पास एक ट्रॉली बैग में अज्ञात महिला का सड़ा गला शव शनिवार को मिला था। उक्त मामले में रविवार को एसपी ललीत मोहन शर्मा और डीएसपी प्रवीण कुमार ने सुरहा पुल के पास पहुंच कर बारिकी से जांच की। उसके बाद एसपी ने सहदेई थानाध्यक्ष को मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मालूम हो कि शनिवार को जब कुछ महिलाएं, बकरी चराने को लेकर चैनपुर बघेल बिजली पोल फैक्ट्री के पीछे सुरहा पुल के पास गई थी। इसी दौरान महिलाओं को बदबू महसूस हुआ। जब महिलाओं ने आसपास देखा तो सूटकेस से कीड़ा निकलता हुआ दिखा। जिसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दिया। घटना की सूचना के बाद सहदेई बुजुर्ग थाना के पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार एवं दीपक...