बक्सर, नवम्बर 26 -- पेज तीन के लिए, फालोअप --- जांच शुरू लेवाड़ गांव के पास मंगलवार को एक युवक का मिला था शव मृतक के मामा ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास झाड़ी में मंगलवार की सुबह नारायण जी दूबे (16 वर्ष) की शव बरामदगी मामले में बुधवार को स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी व मृतक के मामा अमरेश कुमार के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर स्थानीय पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है। शिकायतकर्ता व मृतक के मामा ने घटना को एक सुनियोजित हत्या बताया है। हालांकि, पुलिस अभी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है। जांच पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। थाने में दिए आवेदन के अनुसार शिकायतकर्ता अमरेश कुमार का कहना है कि सोमवार ...