मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- लखौरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । पीड़ित के घर लोगों की काफी भीड़ जुट गई । परिजनों की रोने बिलखने से उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो जा रही थी । मृतका के पति बाबूलाल राय का रोने से हाल बेहाल है। मृतका को तीन पुत्र व दो पुत्री है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है। परिजन छाती पीटपीटकर रोते हुए बेहोश हो जा रहे थे। ग्रामीणों व शुभचिंतकों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं । साथ ही इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य रखने की सांत्वना दे रहे थे। चौक चौराहों पर ग्रामीणों ने दबी जुबान से कह रहे थे। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। परिजनों के रोते बिलखते देखकर ग्रामीण महिलाएं फ...