बरेली, नवम्बर 13 -- सुभाषनगर के बीडीए कॉलोनी में बुधवार देर शाम करीब सात बजे लकी मखानी का शव पहुंचा। शव देखते ही घर में कोहराम मच गया। बेटे की लाश देखते ही मां बेसुध हो गई। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उनको संभाला। कुछ देर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी में रहने वाला 25 वर्षीय लकी मखानी नोएडा में सेक्टर-62 स्थित जुबली टेक्नोलॉजी इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि तीन नवंबर को वह ऑफिस से छुट्टी लेकर निकले थे और रात में एक दोस्त के साथ बाहर जाने के बाद वापस नहीं आए। उनकी मां ज्योति देवी ने सात नवंबर को नोएडा सेक्टर-58 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फुफेरे भाई प्रदीप ने बताया कि बीते मंगलवार दिल्ली पुलिस ने फोन कर बताया था कि दिल्ली सेंट्रल में आईपी स्टेट्स के पास चार नवंबर को झाड़ियों मे...