सिमडेगा, जून 26 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुटमाकच्छार में बुधवार को एक व्यक्ति का शव दफनाए जाने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बाद में बात नहीं बनी तो, पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार को कुटमाकच्छार में एक व्यक्ति के यहां मेहमान आए एक शराबी की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति को दस्त की शिकायत हुई थी। उसकी मौत के बाद कुटमाकच्छार गांव निवासी शिव कुमार ने इसकी सूचना अपने समाज के लोगों को दी। साथ ही उनके साथी के शव को दफनाने में सहयोग करने की अपील की। इस पर समाज के लोगोंने मृतक का जाति और धर्म पूछा। लेकिन शिव कुमार अपने मृतक साथी का जाति-धर्म बता नहीं पाया। इस पर समाज के लोगों ने मृतक के शव को दफनाने से इंकार कर दिया। समाज के लोगों से सहयोग नहीं मिलने के बाद नशे की हालत में शिव कुमार ने अपने मृतक साथी के शव को दफना...