जौनपुर, जनवरी 14 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम सभा में आबादी की जमीन में शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदने पर हुए विवाद में चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हरिहरपुर गांव निवासी मोहम्मद इजहार ने चंदवक थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को करीब 8:30 बजे आबादी की जमीन में कब्र खोदने की बात को लेकर गांव के मोहम्मद शमीम, नसीम, आफताब, महताब अभद्रता करने लगे। मारपीट करने का भी आरोप है। निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...