उन्नाव, जून 7 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले इकलौते बेटे का पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर शव घर पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। पत्नी व एक वर्षीय बेटी को देख परिजन ही नहीं मौजूद सभी की आंखें नम हो गई थी। हर कोई पत्नी व बेटी की परवरिश की बात कह रहा था। परिजनों ने देर शाम खेत पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले छब्बीस वर्षीय देवी प्रसाद अपने गांव के ही सुंदरम यादव पुत्र राजबहादुर के साथ गुरुवार को कालूखेड़ा जा रहे थे। दोनों असोहा कालूखेड़ा मार्ग पर पहाड़पुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि कालूखेड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम से सीधी भिड़ंत होने पर बाइक चला रहे देवीप्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे में सुंदरम जख्मी हो गया था। जिसका इलाज...