श्रावस्ती, मई 25 -- गिरंटबाजार। नहाने गए दो भाइयों की शनिवार को डूबकर मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को घर ले जाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीखें दूर तक सुन रही थी। मौके पर पूरा गांव एकत्र था। सभी आंखें नम थीं। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के भाटन देवरा निवासी सरवर अली (25) पुत्र शेर अली व उसका छोटा भाई बसारत अली (20) शनिवार दोपहर में गांव के बाहर स्थित नहर में नहाने गए थे। इस दौरान नहाने समय दोनों नहर में डूब गए और उनकी मौत हो गई। तलाश के बाद दोनों का शव नहर से बाहर निकाला गया था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव घर लाए गए। रविवार शाम को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...