बाराबंकी, मई 7 -- सुबेहा। सऊदी अरब के रियाद शहर में एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना हुई मौत के बाद युवक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। सुबेहा थाना क्षेत्र के रेहुरा गांव निवासी 42 वर्षीय संतोष कुमार तीन माह पूर्व सऊदी अरब कमाई करने गए थे। एक अपैल को संतोष कुमार की रियाद शहर मे सडक दुर्घटना मे मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद शव घर लाने के लिए परिजन परेशान रहे। विदेश मंत्रालय के सहयोग से शव को बुधवार दोपहर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा गया। जिसके बाद शव घर लाया गया। शव को देखने के लिए गांव मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के बाहर स्थिति बाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। विधायक दिनेश कुमार रावत, रामदेव सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...